पुजारी और ग्रंथियों को सम्मान राशि का पंजीकरण केजरीवाल का चुनावी पैंतराः देवेंद्र यादव
- Admin Admin
- Dec 31, 2024
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनावों में वोट हासिल करने के लिए अरविन्द केजरीवाल हर दिन नई - नई योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं परंतु सत्ता में आने के बाद शुरु की योजना हेतु फंड मुहैया कराने में सरकार के पास पर्याप्त साधन नहीं है। जब सरकार के पास पुरानी योजनाओं की राशि लोगों को देने के लिए नही है, तब केजरीवाल महिला सम्मान योजना, पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना आदि की घोषणा करके दिल्ली वालों को बेवकूफ क्यों बना रहे है, यह कांग्रेस नहीं दिल्ली की जनता जानना चाहती है।
देवेन्द्र यादव ने एक बयान में कहा कि मैं अरविन्द केजरीवाल से पूछना चाहता हूॅ कि आप मंदिरों में पुजारियों और गुरुद्वारे में ग्रंथियों का सम्मान राशि देने के लिए पंजीकरण कर रहे है, लेकिन मस्जिदां के मौलवी और मुआज्जिनों को मिलने वाला वेतन पिछले 17 महीनों से नहीं मिल रहा है, उस पर अरविन्द केजरीवाल या मुख्यमंत्री आतिशी ने चुप्पी क्यों साध रखी है, जबकि इमामों का वेतन वक्फ बोर्ड देता है। कल दिल्ली की मस्जिदों के इमामों और मुअज्जिनों ने अपने वेतन की मांग को लेकर लिए केजरीवाल निवास पर विरोध प्रदर्शन भी किया था।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल प्रतिदिन नई चुनावी घोषणा तो कर रहे है लेकिन उनका क्या हुआ जो दिल्ली के लाखों बुजुर्ग अपनी पेंशन के लिए दर-दर भटक रहे है। गरीबों के राशन कार्ड नहीं बने, राशन नही मिल रहा है, पानी देने का वादा किया था, यमुना सफाई का वादा किया था उसका क्या हुआ? मेरा कहना यह है कि नई घोषणा करने से पहले पुरानी तो पूरी करो, लेकिन आम आदमी पार्टी ने पिछले 11 वर्षों में पुरानी कोई योजना पूरी नहीं की और केजरीवाल वोट की राजनीति के चलते नई की घोषणा कर रहे हैं।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविन्द केजरीवाल का सच दिल्ली वालो के सामने पूरी तरह से उजागार हो चुके है। जनता उनके असली चेहरे को पहचान चुकी है और सिर्फ वक्त का इंतजार कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी