भाजपा पर केजरीवाल के आरोप सिर्फ उनकी बौखलाहट का नतीजा: विजेंद्र गुप्ता
- Admin Admin
- Dec 29, 2024
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वोट काटने वाले आरोप को जनता को गुमराह करने वाला बताया है। विजेंद्र गुप्ता ने इसे केजरीवाल का बौखलाहट में दिया गया बयान बताया है।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी हार सामने देख केजरीवाल हताश हो गए हैं और इसी हताशा के चलते ऊलजलूल आरोप भाजपा पार्टी पर लगा रहे हैं। आगे
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सब जानते हैं कि केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लाखों रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों के नाम फर्जी कागजात के आधार पर इन वोटर लिस्ट में डलवा दिए हैं।
भाजपा को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने चुनाव अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए वो फर्जी नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। और ये सभी रोहिंग्या और बांग्लादेशी आम आदमी पार्टी का वोट बैंक है जिसे हाथ से खिसकता देख आप के नेताओं के बीच बौहलाहट वाली स्थिति हो गई है और इसके चलते उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली की लाखों महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने की झूठी घोषणा की जांच कराने के उपराज्यपाल के आदेश से भी आम आदमी पार्टी के नेताओं में खलबली मची हुई है। जिसके चलते उन्हें यह अहसास हो गया है कि उनके भ्रष्टाचार और झूठ की पोल अब जनता के सामने खुल गई है और आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी हार अब टाली नहीं जा सकती।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले दस साल में अपने शासनकाल में दिल्ली की जनता को केवल गुमराह करने और योजनाओं के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार करने के अलावा कुछ नहीं किया। अंत में उन्होंने ने कहा कि केजरीवाल क इन आरोपों में कोई दम नहीं है। दिल्ली के 2 करोड़ लोग अब आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर करने का फैसला कर चुके हैं और फरवरी में उनके इस फैसले पर मोहर लगनी बाकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी