शिक्षा संस्कार देती है ,जीवन के स्तर को ऊंचा उठाती है: मनोहर लाल
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

पानीपत, 12 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने नौल्था स्थित गीता यूनिवर्सिटी के विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा संस्कार देती है। रोजगार के साथ-साथ जीवन के स्तर को ऊंचा उठाने में भी अहम भूमिका निभाती है। एक शिक्षित व्यक्ति के अंदर समाज को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे गुणों का समावेश होना जरूरी है। मंत्री ने संकल्प दिलाया कि संस्कारों से जुड़ी शिक्षा से संतुष्ट होने के लिए दिशा तय करना जरूरी है।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अभिभावकों का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि अभिभावकों की मेहनत, लगन और संस्कार से विद्यार्थी अपनी अपनी विधाओं में अव्वल रहे हैं। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आसन कला व नौल्था ग्राम पंचायत के साथ भी कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसा कुछ करना चाहिए ताकि उनकी उपलब्धियो के कारण लंबे समय तक देश उन्हें याद करे। विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करके उस पर कार्य करना चाहिए व संकल्प लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि देश के लिए अच्छा करने वालों को पीढ़ियों तक नहीं बल्कि हजारों वर्ष तक याद किया जाता है। हमें देश के लिए अच्छा करने का संकल्प भी चाहिए। उन्होंने ट्रिपल आर को जीवन का आधार बताया व उस पर फोकस किया। उन्होंने वैल्यू ऑफ़ लाइफ पर भी विद्यार्थियों के साथ चर्चा की।
इस अवसर पर हरियाणा के पंचायत खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास को लेकर कटिबंध है। सरकार जहां-जहां विकास की संभावना है वहां नियति से कार्य करके प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि 2047 तक पहुंचते पहुंचते हमारी विकसित भारत के रूप में दुनिया में पहचान होगी। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने को लेकर प्रयासरत है। ओर सभी गांव की फिरनियो को पक्का किया जाएगा। लाइट की व्यवस्था होगी । गांव में ई लाइब्रेरी के लिए कार्य शुरू हो चुका है। गांव छतरपुर व्यायाम शालाओं को बनाया जाएगा। सभी गांव के बाहर श्मशान घाट बनाए जाएंगे। इन शमशान घाटों के रास्तों को पक्का किया जाएगा। बिजली पानी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ,एसडीएम इसराना आशीष वशिष्ठ, डीएसपी राजबीर, केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा, जिला महामंत्री रोशन लाल, जीयू के चांसलर एसपी बंसल, गीता ग्रूप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की चेयरपर्सन गीता बंसल, प्रो चांसलर निशांत बंसल, प्रो चांसलर अंकुश बंसल, नेहा बंसल, कुलपति डॉ विकास सिंह, पीवीसी डॉ गुलशन चौहान व रजिस्ट्रार डॉ .अशोक अरोड़ा मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा