जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने के केन्द्र के फैसले का केशव मौर्य ने किया स्वागत
- Admin Admin
- Apr 30, 2025
उपमुख्यमंत्री बोले—आज का दिन पिछले दलित और अन्य सभी वर्गों के लिए बहुत बड़ा
वाराणसी, 30 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार ने आगामी जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस फैसले का गर्मजोशी से स्वागत किया है।
बुधवार शाम वाराणसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने का निर्णय स्वागत योग्य है । हम लोग प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संविधान ओर बाबा साहब का सम्मान किया जा रहा है। आज का दिन पिछले दलित और अन्य सभी वर्गों के लिए बहुत बड़ा है सभी को दिवाली मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसको आरक्षण मिलना था, उनका पूरा उन्हें लाभ मिल रहा है और आगे भी मिलेगा। हमारी सरकार जो कहती है, वो करती है। विपक्ष के सवालों पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस को मैं क्या कहूं, विपक्ष की स्थिति अब ये हो चुकी है कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। पहलगाम आंतकी हमले से जुड़े सवाल पर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि भारत पहले भी आतंकियों को सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए जवाब दे चुका है और भविष्य में भी उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों को सख्त सजा दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



