गरीब कल्याण, युवाओं को रोजगार, महिला सशक्तिकरण को चरितार्थ करने वाला बजट : केशव प्रसाद मौर्य
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
लखनऊ, 01 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केन्द्रीय बजट की सराहना की है। उन्होंने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का प्रस्तुत प्रथम केंद्रीय आम बजट 2025-26 गरीब कल्याण, युवाओं को रोजगार, महिला सशक्तिकरण और अन्नदाताओं की आय में वृद्धि को चरितार्थ करने वाला बजट है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बजट में कृषि विकास और उत्पादकता को गति, गांव-गरीब की सम्पन्नता, आयकर में छूट, मेक इन इंडिया को बढ़ावा, महिलाओं को उद्यमशील बनाना, उत्तम स्वास्थ्य, एमएसएमई और नवाचार, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को समर्पित बजट है। इसके लिए प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।
मौर्य ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 में नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख तक की आय पर शून्य आयकर हो गया है। सभी करदाताओं के लिए स्लैब और दरों में बदलाव हुआ है। इससे सभी को लाभ होगा। मध्यमवर्गीय करदाताओं के लिए करों में भारी कमी की गयी है। इससे उनके हाथों में अधिक पैसा रहेगा और घरेलू खपत, बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
‘शून्य कर’ स्लैब 12 लाख तक (12.75 लाख तक वेतनभोगी कर दाताओं के लिए 75,000 की मानक कटौती के साथ)। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से आभार एवं अभिनंदन।
उन्होंने कहा कि 1.5 लाख ग्रामीण डाकघरों के साथ इंडिया पोस्ट, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और 2.4 लाख डाक सेवकों के विशाल नेटवर्क के साथ, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने के लिए पुनः स्थापित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला