खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने रेलवे बोर्ड की बैठक में रेल से जुड़े मुद्दे को उठाया

सहरसा, 20 जनवरी (हि.स.)।

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल के संसदीय बैठक में पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया एवं धमहारा घाट सहित अपने संसदीय क्षेत्र के अन्य स्टेशन से जुड़े मुद्दे को उठाया।

उन्होंने कहा कि मानसी-सहरसा रेलखंड के कोपरिया स्टेशन पर प्लेटफ़ार्म का उच्चीकरण, शौचालय का निर्माण, यात्री शेड और पीने के पानी की व्यवस्था का प्रबंध हो। इस स्टेशन से प्रतिदिन लाखो की आवादी यात्रा करते है परंतु सुविधा का घोर अभाव है। वही उन्होंने सहरसा से अमृतसर के लिए प्रस्तावित बंदे भारत एक्सप्रेस को सिमरीबख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, सलौना, हसनपुर, समस्तीपुर, गोरखपुर मार्ग से परिचालन किया जाए। वही सहरसा-जमालपुर सवारी गाड़ी का पुनः परिचालन शुरू किया जाए। क्योंकि इस ट्रेन को एक अच्छी सवारी मिलती थी।

उन्होंने सरायगढ़-देवघर सवारी गाड़ी का परिचालन पुनः स्थायी रूप से किया जाए क्योंकि इस ट्रेन का परिचालन से सुपौल, सहरसा,खगड़िया के लोगो को भागलपुर तथा देवघर के लिए एक सुगम साधन था। वही वैशाली एक्सप्रेस का सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर ठहराव किया जाए। एक बड़ी आवादी इस स्टेशन से यात्रा करते है। इसकी मांग लंबे समय से हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने ने कोपरिया स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस की ठहराव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि धमहरा घाट रेलवे स्टेशन का नाम माता कात्यायनी धाम रेलवे स्टेशन रखा जाय।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

   

सम्बंधित खबर