खालिदा जिया लंदन में अस्पताल से पहुंची बेटे के घर, फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में
- Admin Admin
- Jan 25, 2025
लंदन, 25 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को अस्पताल से उनके बेटे तारिक रहमान के लंदन स्थित किंग्स्टन निवास पर शिफ्ट कर दिया गया। उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। वयोवृद्ध खालिदा जिया उम्रजनित और अन्य बीमारियों की वजह से अस्वस्थ हैं। उन्हें पिछले दिनों बांग्लादेश से एयर लिफ्ट कर द लंदन क्लिनिक में भर्ती कराया गया था।
बांग्लादेश के समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, बेगम खालिदा के निजी चिकित्सक और बीएनपी स्थायी समिति के सदस्य डॉ. एजेडएम जाहिद हुसैन ने कहा कि उन्हें स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात 9:30 बजे डिस्चार्ज पेपर प्राप्त हुआ। इसके बाद उन्हें उनके बड़े बेटे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान के घर ले जाया गया। घर पर डॉ. पैट्रिक कैनेडी और डॉ. जेनिफर क्रॉस के नेतृत्व में उनका इलाज किया जा रहा है। डॉ. जाहिद ने कल कहा था कि उनके लीवर प्रत्यारोपण के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद