खालसा सिरजना दिवस बैसाखी पर विभिन्न गुरुद्वारों में कीर्तन दीवना सजाया जाएगा
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

जयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। खालसा सिरजना दिवस बैसाखी पर जयपुर के विभिन्न सभी गुरुद्वारों में कीर्तन दीवना सजाया जाएगा। इससे पूर्व बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 4 से 7 साल के बच्चों ने भाग लिया। उन्हें सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सरदारनी अमृत कौर, प्रधान, स्त्री सत्संग वैशाली नगर ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार वैशाली नगर, जयपुर में स्त्री सत्संग और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वैशाली नगर के संयुक्त तत्वावधान में बैसाखी के अवसर पर बच्चों की गुरमत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 4 से 7 साल के बच्चों और 8 से 17 साल बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सरदार सरबजीत सिंह मखीजा, प्रधान, गुरुद्वारा वैशाली नगर ने बताया कि 13 व 14 अप्रैल को सुबह साढ़े 6 से साढ़े 8 बजे तक आसा दी वार का पाठ किया जाएगा, जिसके उपरांत कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। जिसमें ढाढी जत्था भाई दलजीत सिंह विछोआ, भाई जसकरण सिंह नंगल, श्री आनंदपुर साहिब, भाई अरविंदर सिंह धामी, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, अमृतसर वाले शिरकत करेंगे।
सरदार हरचरण सिंह, प्रधान, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नेहरू नगर ने बताया कि गुरुद्वारा नेहरू नगर पानी पेच में भी बैसाखी के अवसर पर कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। जिसमें भाई अरविंदर सिंह धामी, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, अमृतसर और भाई गुरमीत सिंह जी जयपुर वाले अपने कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। गुरुद्वारा हीदा की मोरी रामगंज में 13 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे श्री अखंड पाठ साहिब का भोग पड़ेगा उपरांत भाई गुरमीत सिंह, हजूरी रागी, गुरुद्वारा हीदा की मोरी द्वारा कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। सभी गुरुद्वारों में कीर्तन दीवान की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश