पटना, 13 जनवरी (हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तरफ से पटना के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर (फैसल खान) को बीते रोज नोटिस भेजा गया था। इस नोटिस में बीपीएसी ने खान सर व गुरु रहमान से 15 दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से मांफी की मांग की गई है। इस नोटिस पर खान सर ने दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने मांफी मांगने से इंकार कर दिया है।
शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग ने पांच केंद्रों को नोटिस दिया है, जिसमें आरोप लगाया है कि हमने उन छात्रों को भड़काया जो बीपीएसी की परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हमारे खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। मैं बिहार लोक सेवा आयोग को बताना चाहता हूं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। वे एक शिक्षक को अपराधी कह रहे हैं, पूरा देश देख रहा है कि बिहार में क्या हो रहा है। हम छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।
खान सर ने कहा कि बीपीएससी ने अपनी छवि स्वयं खराब की है। नॉर्मालाइजेशन को लेकर आयोग ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया था। बीपीएससी सचिव को मीडिया के सामने नार्को टेस्ट से गुजरना चाहिए। सच्चाई सामने आ जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी