खंटापाड़ा यार्ड रिमॉडलिंग : खड़गपुर मंडल में कई ट्रेनें रद्द, कुछ आंशिक रूप से संचालित
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
खड़गपुर, 14 दिसंबर (हि. स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल अंतर्गत खंटापाड़ा स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार कार्य अवधि के दौरान यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार 68407/68408 बालेश्वर–भुवनेश्वर–बालेश्वर मेमू 16 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक रद्द रहेगी। इसी तरह 68052/68051 भद्रक–बालेश्वर–भद्रक मेमू 21 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक रद्द की गई है। इसके अलावा 18037/18038 खड़गपुर–जाजपुर केओंझार रोड–खड़गपुर एक्सप्रेस 24 दिसंबर 2025 को नहीं चलेगी।
वहीं 68049/68050 खड़गपुर–भद्रक–खड़गपुर मेमू का परिचालन 21 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक आंशिक रूप से किया जाएगा। यह ट्रेन इस अवधि में बालेश्वर तक ही संचालित होगी तथा बालेश्वर–भद्रक–बालेश्वर खंड में सेवा रद्द रहेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेने की अपील की है तथा असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



