खड़गपुर में आरएसएस का विशिष्ट नागरिक सम्मेलन सम्पन्न

खड़गपुर में हुआ संघ का विशिष्ट नागरिक सम्मेलनखड़गपुर में हुआ संघ का विशिष्ट नागरिक सम्मेलनखड़गपुर में हुआ संघ का विशिष्ट नागरिक सम्मेलन

खड़गपुर, 16 नवम्बर (हि. स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आव्हान पर रविवार को खड़गपुर में आयोजित विशिष्ट नागरिक सम्मेलन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। खड़गपुर शहर के गोलबाजार गुजराती मित्र मंडल में हुए इस सम्मेलन में ‘मिनी भारत’ कहलाने वाले खड़गपुर के विभिन्न क्षेत्र के बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। आईआईटी और अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापक–शोधार्थी, रेल विभाग के वरिष्ठ अभियंता और सेवा–निवृत्त अधिकारी, पत्रकार, शिक्षक और अनेक समाजसेवी कार्यक्रम में शामिल रहे।

कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ प्रातः 10.00 बजे दीप–प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर संघ के अखिल भारतीय सह–संपर्क प्रमुख सुनील देशपांडे ने संघ के शताब्दी वर्ष की परिकल्पना और सौ वर्ष की यात्रा का सार प्रस्तुत किया। उन्होंने संघ के विकास, कार्य–दृष्टि और समाज के प्रति उत्तरदायित्व को अत्यंत स्पष्टता से रेखांकित किया।

संघ के प्रांत प्रचारक प्रशांत भट्ट ने शताब्दी वर्ष में संघ द्वारा समाज–जागरण हेतु निर्धारित ‘पंच परिवर्तन’ के संकल्प और उसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उपस्थित प्रवुद्ध नागरिकों ने विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर देशपांडे ने तथ्यपूर्ण और सहज शैली में दिया।

सम्मेलन में पहली बार आए अनेक नागरिकों ने इसे अत्यंत प्रेरक बताया और कहा कि संघ के कार्य को निकट से जानने–समझने का यह एक उत्कृष्ट अवसर था। देशपांडे ने सभी से आग्रह किया कि संघ के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सीधे उसके कार्य से जुड़ें, न कि किसी बाहरी स्रोत की भ्रांतियों पर विश्वास करें।

कार्यक्रम में कुल 276 प्रवुद्ध नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें 32 मातृशक्ति भी शामिल थीं। कुल मिलाकर, यह सम्मेलन खड़गपुर के सामाजिक और बौद्धिक परिदृश्य में एक प्रभावशाली पहल के रूप में उभरा।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर