खड़गपुर में विशेष टिकट जांच अभियान, 65 यात्री पकड़े गए
- Admin Admin
- Nov 18, 2025

खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 18 नवम्बर (हि. स.)। खड़गपुर मंडल ने मंगलवार को एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाकर बिना टिकट और अनियमित टिकट से यात्रा पर अंकुश लगाने की दिशा में सख्ती दिखाई। यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार के नेतृत्व में की गई।
अभियान के दौरान वाणिज्य निरीक्षकों एवं टिकट जांच कर्मियों की टीम ने खड़गपुर–संतरागाछी खंड में रेलगाड़ी संख्या 12278 और 22825 में व्यापक जांच की। स्वयं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने पूरे अभियान का निरीक्षण किया तथा यात्रियों से उनके यात्रा अनुभव के संबंध में प्रत्यक्ष रूप से बातचीत कर सुझाव भी प्राप्त किए।
जांच के दौरान 65 यात्रियों को बिना टिकट एवं अनियमित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा गया। संबंधित यात्रियों से कुल 42,045 रुपये का दंड मौके पर ही वसूला गया।
खड़गपुर मंडल ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों में नियम पालन की जागरूकता बढ़ाने और बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने के लिए ऐसे विशेष अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



