खड़गपुर मंडल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित
- Admin Admin
- Nov 27, 2025



खड़गपुर(पश्चिम मेदिनीपुर), 27 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में गुरुवार सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए सम्मान एवं सेटलमेंट बकाया वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह समारोह साउथ इंस्टिट्यूट, खड़गपुर के सभागार में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों—देबजीत दास, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) तथा मनीषा गोयल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) ने कर्मचारियों को पेंशन पेमेंट ऑर्डर, स्मृतिचिह्न और अन्य सेटलमेंट संबंधी दस्तावेज प्रदान किए।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों —कार्मिक, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, अकाउंट्स, स्टोर्स, मेडिकल एवं सिग्नल-टेलीकॉम के कुल 60 सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी को मूल बैंक पासबुक के साथ आवश्यक औपचारिकतायें पूरी करने में मार्गदर्शन दिया गया।
दोनों एडीआरएम ने अपने संबोधन में कर्मचारियों को रेल सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी तथा उनके परिवारों का आभार व्यक्त किया। साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन एवं वित्तीय लाभों से जुड़े साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने की सलाह भी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



