खेलो मोतिहारी कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारंभ

पूर्वी चंपारण,28 फरवरी (हि.स.)। खेल और युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कौशिक फाउंडेशन और टीम दिव्यांशु भारद्वाज द्वारा आयोजित खेलों का महाकुंभ के तहत खेलो मोतिहारी कार्यक्रम का मोतिहारी नगर भवन भव्य शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर के कुलपति शिशिर सिन्हा, नगर आयुक्त मोतिहारी सौरभ सुमन यादव,सदर डीएसपी मधु कुमारी, शिक्षाविद आलोक शर्मा, प्राध्यापक, पी.सिंह, दिव्यांशु भारद्वाज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।आयोजन को लेकर जिले भर के खेल प्रेमियों और युवाओ में जबरदस्त उत्साह है। 28 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवा क्रिकेट, मैराथन, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, शतरंज और अन्य खेलों की प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेगे।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते बिहार खेल विश्वविधालय के कुलपति शिशिर सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजन से युवा खेलों के प्रति प्रेरित होगे,जिससे उनके जीवनशैली में सुधार होगा।साथ ही उनके अंदर छिपे खेल प्रतिभा भी निखरकर बाहर आयेगी।मौके पर जिले भर से मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद, कॉलेज के प्राचार्य, कोचिंग संचालक, केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक व समाजसेवी और सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर