खुद से अपहरण की साज़िश रचने वाला युवक 04 घंटे के अंदर बरामद

भागलपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। ऑनलाईन गेम खेल 48 हजार रुपये हारने और खुद से अपहरण की साज़िश रचने वाले युवक को 04 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया है।

उक्त आशय की जानकारी शुक्रवार को विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने दी। डीएसपी ने बताया कि गुरुवार को को एक महिला के द्वारा सबौर थाना को आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि मेरा पुत्र विकास कुमार सिंह (18 वर्ष) का अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अपहरण कर फिरौती की माँग की जा रही है। इस संबंध में संबौर थाना में सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया। अपहृत युवक की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी, पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर अपहृत युवक को 04 घंटे के अंदर जीरोमाईल ओवरब्रिज के समीप से सकुशल बरामद किया गया। अपहृत युवक ने पूछताछ के क्रम में बताया कि गुरू भाई ऐप के माध्यम से गेम खेलने में 48 हजार रुपया हार गया था, जो दोस्त से लिया था। दोस्त को पैसा देने के लिए मैंने खुद ही अपहरण करने की साजिश रची थी। चन्द्रभूषण पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था एवं अजय कुमार चौधरी पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित टीम सुबेदार पासवान थानाध्यक्ष सबौर थाना, रंजीत कुमार, डी०आई०यू० प्रभारी, परमेश्वर सहनी एवं धनंजय कुमार, डी०आई०यू० एवं अन्य पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल सबौर थाना शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर