बकाया पैसा मांगने पर उतार दिया मौत के घाट

दुमका, 27 अगस्त (हि.स.)। जिले के गोपीकांदर सीमा से सटे पछुवाड़ा गांव के पास किराना दुकानदार प्रमोद भगत उर्फ मुन्ना (30) को एक युवक ने चाकू मारकर हत्या कर दी। प्रमोद की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह आरोपित से पहले का बकाया पैसा मांगा था, लेकिन आरोपित ने बदले में प्रमोद को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर अमड़ापाड़ा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रमोद ने घायलावस्था में ही चाकू मारने वाले आरोपित जयराम तुरी का नाम बकाया डायरी में लिख दिया था। अमड़ापाड़ा पुलिस ने डायरी को जब्त कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बाद प्रमोद के निजी आवास कुश्चिरा में मातम छा गया। परिजनों के चित्त पुकार से माहौल गमगीन हो गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने अमड़ापाड़ा के कालोनी गांव के पास गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे को जाम कर दिया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी एक पेटी चावल मांगने प्रमोद के होटल पहुंचा था। दुकानदार ने चावल देने से बकाया राशि 340 रुपया मांग रहा था। आरोपी जे बकाया राशि देने से इंकार कर दिया। दुकानदार उसे एक किलोग्राम चावल देने के लिए दुकान घुसा उसी क्रम में अपराधी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में प्रमोद भगत उर्फ मुन्ना ने अपने बड़े भाई प्रवीण भगत को फोन पर घटना की जानकारी दी। कहां की जल्दी आओ मुझे चाकू मार दिया गया है। उसके बड़े भाई प्रवीण कुमार ने फोन पर इस बात को सुनकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। पहुंचने पर वहां देखा कि वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। उसने प्रमोद भगत को घायल अवस्था में सीएचसी लाया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने अमृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना

   

सम्बंधित खबर