गुरुग्राम में किंगडम ऑफ ड्रीम्स चढ़ा आग की भेंट, लाखों का नुकसान
- Admin Admin
- Mar 13, 2025

-दमकल विभाग की 10 गाडिय़ों ने आग पर पाया काबू-आग के कारणों को तलाश रहा दमकल विभाग-कई साल से बंद पड़ा था यह आलीशन मनोरंजन का महल गुरुग्राम, 13 मार्च (हि.स.)। पर्यटन की दृष्टि से गुरुग्राम के सेक्टर-29 में बनाए गए किंगडम ऑफ ड्रीम्स (केओडी) में गुरुवार की सुबह भयंकर आग लग गई। जब तक दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचती, तब तक आग काफी क्षेत्र में फैल चुकी थी। आग की लपटों बढ़ती गई और लाक्षा गृह की तरह केओडी जलकर खाक होता गया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गुरुवार को दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से आग का कारण शॉर्ट-सर्किट लग रहा है। बता दें कि केओडी लंबे समय से बंद है। काफी रुपये बिजली विभाग के बिल के लंबित हैं।किंगडम ऑफ ड्रीम्स के निर्माण में लकड़ी का भी काफी मात्रा में इस्तेमाल किया गया है। काफी कपड़ा भी लगा है। केओडी के भीतर काफी महंगा फर्नीचर व अन्य महंगा सामान रखा था। गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे किंगडम ऑफ ड्रीम्स में आग लग गई। आग यहां की कल्चरल गली में लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। आग काफी क्षेत्र में फैल चुकी थी। केओडी लाक्षा गृह की तरह धूं-धूंकर जल रहा था। किंगडम ऑफ ड्रीम्स (सपनों की नगरी) की इमारत को जिन कलाकारों ने बड़ी मेहनत से विभिन्न राज्यों की कलाकृतियों से सजाया था, उनकी मेहनत आग की भेंट चढ़ रही थी। देखते ही देखते आग कल्चरल गली में काफी दूर तक फैल गई। आग से केओडी का काफी हिस्सा जल गया। यह काफी समय से बंद था, इसलिए यहां किसी भी तरह के जनहानि नहीं हुई। यहां लाखों रुपये का सामान जरूर खाक हो गया।
वर्ष 2010 में तत्कालीन सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने किया था उदघाटनगुरुग्राम के सेक्टर-29 में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स की शुरुआत वर्ष 2010 में हुई थी। उस समय भी फिल्मी सितारों द्वारा यहां पर लाइव परफोर्मेंस दी गई थी। सांस्कृतिक धरोहर के रूप में किंगडम ऑफ ड्रीम्स को जाना जाता है। कल्चरल गली में अलग-अलग राज्यों की कला और संस्कृति को दर्शाती कलाकृतियों के साथ वहां के खान-पान की स्टॉल्स लगती थी। लखनऊ के नवाबों की शान-ओ-शौकत को दर्शाती एक गैलरी भी इसकी ऊपरी मंजिल पर थी। मुंबई की लोकल ट्रेन, पुरानी फिल्मों की याद ताजा कराती बड़ी-बड़ी पेंटिंग, समुंद्र में नाव की कलाकृति समेत बेहतरीन साज-सज्जा इसकी की गई थी। किसी समय में किंगडम ऑफ ड्रीम्स गुडग़ांव की शान हुुआ करता था। हर बड़े बैनर की फिल्मों की लांचिंग यहां से की जाती थी। फिल्मी सितारे, निर्माता, निर्देशक यहां पहुंचते थे। फिल्मों की लांचिंग के लिए मुंबई के बाद सीधे गुरुग्राम का यह स्थल सबकी प्राथमिकताओं में रहता था। यहां अलग-अलग थियेटर भी बनाए गए हैं। इसमें ओपेरा थियरेटर है, जहां पर अमेरिका, पेरिस, इंग्लैंड व अन्य देशों की संस्कृति के कार्यक्रम यहां होते थे। उसी के हिसाब से इसका निर्माण भी किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर