योग हमें मानसिक और आत्मिक रूप से भी मजबूत रखता है:किरण सिंहदेव
- Admin Admin
- Jun 21, 2025
जगदलपुर /रायपुर, 21 जून (हि.स.)। योग हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ रखने के साथ ही हमें मानसिक और आत्मिक रूप से भी मजबूत रखता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योग विश्व पटल पर भारत की धरोहर के रूप में स्थापित हो चुका है। आइए, हम सभी योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें, यह हमें अनुशासन, एकाग्रता और संतुलन सिखाती है। आप सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
किरण सिंहदेव ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास में सहभागिता कर, योग के महत्व को आत्मसात किया।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा



