किराना कारोबारी से लूटकांड मामले में मुख्य सरगना समेत तीन गिरफ्तार,लूट के साढ़े 40 हजार रुपये बरामद

अररिया, 05 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज जोगबनी मुख्य मार्ग में बथनाहा थाना क्षेत्र के भद्रेश्वर के समीप एसबीटी धर्मकांटा के पास अज्ञात अपराधियों ने किराना कारोबारी से डेढ़ लाख रुपये और मोबाइल लूटकांड मामले का जिला पुलिस ने खुलासा कर लिया है।पुलिस ने मामले में लूटकांड में शामिल तीनों अपराधियों को लूटी हुई 40 हजार 500 रुपये और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।इस बात की जानकारी एसपी अमित रंजन ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

एसपी अमित रंजन ने बताया कि 21 जुलाई की रात्रि नौ बजे फारबिसगंज जोगबनी मुख्य मार्ग में किराना कारोबारी से डेढ़ लाख रुपये नगद और मोबाइल की लूट अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई थी,जिसके आधार पर बथनाहा थाना में मामला दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया कि लूटकांड के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में फारबिसगंज और बथनाहा थाना पुलिस के साथ डीआईयू की एक विशेष टीम बनाई गई थी।

वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर टीम के द्वारा 23 जुलाई को ही जोगबनी के मीरगंज वार्ड संख्या 23 के रहने वाले सोहेल अंसारी उर्फ सूरज पिता मो. हारुन को लूटी हुई पांच हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था।सूरज ने पूछताछ के क्रम में लूटकांड में शामिल मुख्य सरगना समेत एक अन्य अपराधी के बारे में जानकारी दी गई थी।अपने कन्फेशनल स्टेटमेंट में सूरज ने फारबिसगंज सैफगंज वार्ड संख्या 7 के संतोष गोस्वामी पिता -रघुनंदन गोस्वामी एवं मटियारी वार्ड संख्या 4 के राकेश राय पिता -सुरेंद्र राय का नाम लिया था,जिसे पुलिस ने सोमवार को लूटी हुई रकम के साथ गिरफ्तार किया।

एसपी ने बताया कि कुल डेढ़ लाख में 40 हजार 500 रुपये के साथ दो मोबाइल बरामद किए गए है।एसपी ने बताया कि लूटकांड का मुख्य सरगना राकेश राय था।

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारियों के बारे में जानकारी देते एसपी ने बताया कि फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज गुप्ता,बथनाहा थाना के पीटीसी विनोद कुमार,फारबिसगंज थाना के एसआई राजकुमार एवं डीआईयू टीम और सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर