किसान मोर्चा ने सदस्यता अभियान को लेकर श्रवण सिंह दासपा को दी प्रदेश मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी

जयपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा ने सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश मॉनिटरिंग टीम का गठन किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने निर्देशानुसार केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने अभियान की मॉनिटरिंग के लिए श्रवण सिंह दासपा को प्रदेश मॉनिटरिंग प्रभारी बनाया है। किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री रेवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रदेश मॉनिटरिंग टीम के प्रभारी श्रवण सिंह दासपा के नेतृत्व में सभी सातों संभाग स्तर पर प्रदेश मॉनिटरिंग सदस्यों की भी घोषणा की गई है।

अभियान के प्रदेश मॉनिटरिंग प्रभारी श्रवण सिंह दासपा ने बताया कि सत्येंद्र त्यागी को भरतपुर, जगदीश यादव को जयपुर, पवन कुमार को अजमेर, गुरजन्ट सिंह धालीवाल को बीकानेर, राजेश ढाका को कोटा, दिपांशु जैन को उदयपुर और पुष्पा राठौड़ को जोधपुर संभाग का मॉनिटरिंग सदस्य बनाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर