जी. किशन रेड्डी तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे रियाद 

नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी 14 से लेकर 16 जनवरी, 2025 तक तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर सऊदी अरब के रियाद जाएंगे।

खान मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी 14 से 16 जनवरी, 2025 तक सऊदी अरब के रियाद तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे फ्यूचर मिनरल्स फोरम-2025 के मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे। यह खनिज आपूर्ति श्रृंखलाओं और ऊर्जा संक्रमण पर केंद्रित चर्चा के लिए सऊदी अरब की ओर से आयोजित वैश्विक कार्यक्रम है।

मंत्रालय ने बताया कि सम्मेलन के दौरान जी. किशन रेड्डी अन्य देशों के खान मंत्रियों से भी मिलेंगे। रेड्डी रियाद में भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर