वन मंत्री ने डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी शो रूम का किया उद्घाटन
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

देहरादून, 31 मार्च (हि.स.)। राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल और रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सोमवार को जीएमएस रोड पर स्थित किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के उत्तराखंड में तीसरे शोरूम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने देहरादून में किसना ब्रांड का 70वां शोरूम खोलने की बधाई देते हुए कहा कि यह न सिर्फ ब्रांड नहीं बल्कि हमारे राज्य के लिए भी गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि इस ब्रांड ने एक करोड़ से 15,000 करोड़ रुपये के टर्नओवर तक का प्रेरणादायक सफर तय किया है। व्यवसायिक सफलता के साथ-साथ समाज में जागरुकता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए उनके प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।
इस मौके पर हरिकृष्ण समूह के संस्थापक और प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि उत्तराखंड में हमारा विस्तार यहां इस ब्रांड की बाजार सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि खूबसूरत नज़ारों, औपनिवेशिक वास्तुकला और जीवंत सांस्कृतिक विरासत के लिए मशहूर देहरादून में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा मिश्रण देखने को मिलता है।किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक पराग शाह ने कहा कि देहरादून में हमारे शोरूम का उद्घाटन हमारी राष्ट्रव्यापी विकास योजना में एक रणनीतिक कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार