दुर्गा पूजा के मौके पर चलेगी अतिरिक्त मेट्रो

कोलकाता, 10 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। इस बीच कोलकाता में दर्शकों की हो रही भीड़ को देखते हुए कोलकाता मेट्रो प्रबंधन ने सप्तमी तिथि यानी गुरुवार से नवमी की सुबह तक अतिरिक्त मेट्रो सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया है।

मेट्रो रेल से मिली जानकारी के अनुसार, सप्तमी से लेकर नौ तारीख की सुबह तक मेट्रो उपलब्ध रहेगी। 10 अक्टूबर की देर रात तक मेट्रो उपलब्ध रहेगी। परिणामस्वरूप, उस रुट में दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष, सप्तमी से नवमी तक 248 ट्रेनें चलेंगी। दशमी को 174, एकादशी को 130 सेवाएं मिलेंगी। न केवल ब्लू लाइन, बल्कि ग्रीन (1), पर्पल और ऑरेंज लाइनों में भी मेट्रो सेवा मिलेगी। यानी साल्टलेक -सियालदह और एस्प्लेनेड -हावड़ा रूट में भी रातभर मेट्रो सेवा मिलेगी। सियालदह से सेक्टर 5 तक, पहली मेट्रो सप्तमी से दशमी दोपहर एक बजे उपलब्ध होगी। जबकि आखिरी मेट्रो रात 11:30 बजे छूटेगी। दशमी के दिन पहली मेट्रो दोपहर दो बजे से मिलेगी और आखिरी मेट्रो रात 9:45 बजे रवाना होगी। एस्प्लेनेड और हावड़ा मैदान तक मेट्रो के समय सारिणी में भी थोड़ा बदलाव किया गया है। सप्तमी से नवमी तक पहली मेट्रो दोपहर एक बजे से उपलब्ध रहेगी।

पूजा के दिन विभिन्न स्टेशनों पर मोबाइल काउंटरों से क्यू आर कोड आधारित पेपर टिकट जारी किए जाएंगे। मेट्रो कर्मचारी उन स्टेशनों पर विशेष टिकट बुकिंग टर्मिनलों पर टिकट बेचेंगे जहां भीड़ अधिक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर