ऑपरेशन सिन्दूर की प्रशंसा करते हुए समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कोलकाता पुलिस ने छात्रा को गिरफ्तार किया

कोलकाता, 31 मई (हि. स.)। ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुणे की एक कानून की छात्रा को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित छात्रा का नाम शर्मिष्ठा पानोली है और उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी में शनिवार को गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि शर्मिष्ठा पानोली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और देशभक्ति तथा हिन्दुत्व से जुड़े विषयों पर वीडियो साझा करती रही है। कुछ दिन पहले उसने ऑपरेशन सिन्दूर की प्रशंसा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने एक विशेष धर्म के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां की थीं।

हालांकि बाद में शर्मिष्ठा ने वह वीडियो डिलीट कर दिया और सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी। लेकिन तब तक वीडियो व्यापक रूप से फैल चुका था और लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आने लगी। इसी के आधार पर कोलकाता के एक थाने में शर्मिष्ठा के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई और बाद में मामला एफआईआर में तब्दील किया गया।

----

पुलिस नोटिस के बाद भी थी फरार, कोर्ट वारंट पर हुई गिरफ्तारी

कोलकाता पुलिस के उक्त अधिकारी ने बताया कि आरोपित छात्रा को नोटिस भेजकर कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वह अपने पूरे परिवार के साथ अपना पता छोड़कर फरार हो गई थी। इसके बाद कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी कराया गया और शुक्रवार को गुरुग्राम में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। ट्रांजिट डिमांड पर उसे कोलकाता लाया जा रहा है।

गिरफ्तारी से पहले शर्मिष्ठा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं बिना शर्त माफी मांगती हूं। मैंने अपने निजी विचार रखे थे, किसी को जानबूझकर ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। यदि मेरी बातों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं खेद प्रकट करती हूं। आगे से किसी भी पोस्ट को लेकर और सतर्क रहूंगी।” कोलकाता पुलिस ने फिलहाल शर्मिष्ठा को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर