दोल पूर्णिमा और होली के मध्य नजर कोलकाता पुलिस सतर्क, गंगा घाटों पर कड़ी निगरानी

कोलकाता, 13 मार्च (हि.स.)। दोल पूर्णिमा और होली के मद्देनजर कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ने सुरक्षा को लेकर निर्देशिका जारी की है।

इसमें कहा गया है कि दोल और होली के दौरान शराब पीकर जलाशयों में न जाएं और न ही स्नान करें।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस शुक्रवार और शनिवार को कोलकाता के कम से कम 66 घाटों पर कड़ी निगरानी रखेगी। इसके अलावा, पुलिस स्थानीय क्लबों को भी चेतावनी दे रही है कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति नशे में आस पास के तालाबों या जल निकायों में प्रवेश न करे।

क्षेत्रीय अधिकारियों ने गुरुवार को इस संबंध में संभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस यह सुनिश्चित करने पर नजर रखेगी कि कोई भी व्यक्ति नशे में पानी में प्रवेश न करे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले दो वर्षों में अकेले दोल पूर्णिमा पर कोलकाता में गंगा और जलाशयों में डूबने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए पुलिस इस वर्ष पहले से ही सतर्क हो गई है। कोलकाता में 66 घाटों पर विशेष सुरक्षा बरती जा रही है। इनमें गंगा नदी पर बने घाटों के साथ-साथ विभिन्न जल निकायों पर बने घाट भी शामिल हैं। लालबाजार ने इनमें से कम से कम 44 घाटों पर कोलकाता पुलिस आपदा प्रबंधन समूह के सदस्यों को तैनात करने का निर्णय लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर