कोलकाता में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार

कोलकाता, 28 मार्च (हि.स.) । कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार दोपहर एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान मोबारक हुसैन उर्फ साहेब शेख (26) और अब्राहिम शेख (25) के रूप में हुई है। दोनों पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर स्थित नारायणपुर गांव के रहने वाले हैं।

एसटीएफ के डीसी आईपीएस वी. सोलेमन नेसा कुमार ने बताया कि टीम ने प्रगति मैदान थाना क्षेत्र के जेबीएस हल्दाने एवेन्यू से इन दोनों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान मोबारक हुसैन के पास से दो 7 एमएम पिस्तौल और दो अतिरिक्त मैगजीन बरामद किए गए, जबकि अब्राहिम शेख के पास से एक 7 एमएम पिस्तौल और एक खाली मैगजीन मिली।

इस मामले में एसटीएफ थाने में केस नंबर 08/2025 दर्ज किया गया है। आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1बी)(ए)/29 और बीएनएस की धारा 61(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए थे और इन्हें किस उद्देश्य से इस्तेमाल किया जाना था।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर