कोरबा कलेक्टर ने पत्नी के साथ किया मतदान

कोरबा कलेक्टर ने सपत्नीक मतदान केंद्र पहुंचकर, किया मतदान

कोरबा, 11 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। इसी कड़ी में लोकतंत्र के महापर्व में आम नागरिकों के साथ-साथ जिला के कलेक्टर अजीत बसंत ने अपनी धर्मपत्नी रूपल ठाकुर के साथ मतदान केंद्र क्रमांक 163 में पहुंचकर अपनी मत रूपी समिधा अर्पित करते हुए मतदान किया । कलेक्टर बसंत ने बी एल ओ काउंटर से विधिवत मतदाता पर्ची ली, तथा मतदान केंद्र के अंदर जाकर अपना वोट डाला। यह संयोग रहा कि इस मतदान केंद्र में पहला वोट कलेक्टर बसंत की धर्मपत्नी रूपल ठाकुर का पड़ा । वहीं निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने भी मतदान केंद्र क्रमांक 163 में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए अपना वोट डाला।

नगर निगम चुनाव 2025 हेतु आज मतदान संपन्न हो रहा है, कलेक्टर अजीत बसंत अपनी धर्मपत्नी रूपल ठाकुर के साथ सुबह ठीक 8:00 बजे डीगापुर प्राथमिक स्कूल के कक्ष क्रमांक 01 में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 163 पर पहुंचे , कलेक्टर बसंत जब मतदान केंद्र में पहुंचे ,उस समय तक उक्त केंद्र में कोई भी मतदाता नहीं पहुंचा था , कलेक्टर ने बी एल ओ काउंटर से विधिवत मतदाता पर्ची प्राप्त की तथा मतदान केंद्र के अंदर जाकर मतदान किया । यह संयोग ही रहा कि कलेक्टर बसंत की धर्मपत्नी रूपल ठाकुर ने उक्त मतदान केंद्र का प्रथम वोट डाला , वहीं दूसरा वोट कलेक्टर बसंत के द्वारा डाला गया , जबकि तीसरे वोटर के रूप में निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने मतदान किया।

केंद्र में नारी शक्ति का पहला वोट -

उल्लेखनीय है कि नगर निगम चुनाव में कोरबा के सभी मतदान केंद्रों में केवल महिलाएं ही मतदान का कार्य संपन्न करा रही है, मतदान केंद्र क्रमांक 163 में भी महिलाओं द्वारा कुशलता पूर्वक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है , यह संयोग ही कहा जाएगा कि जहां एक ओर नारी शक्ति ने मतदान का कार्य सम्पन्न कराया , वहीं दूसरी ओर रूपल ठाकुर के रूप में नारी शक्ति ने ही केंद्र का पहला वोट भी डाला।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर