धमतरी के ग्राम सिरौदखुर्द में कोटवार को सेवाभूमि का कब्जा मिला

धमतरी, 21 अप्रैल (हि.स.)।कुकरेल तहसील अंतर्गत ग्राम सिरौदखुर्द के कोटवार गुहलेद राम को सोमवार को कोटवारी सेवा भूमि पर कब्जा दिलाया गया। कई वर्षों से गांव के किसी दूसरे व्यक्ति ने इस सेवा भूमि पर कब्जा कर रखा था।

कोटवार संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश दास मानिकपुरी ने बताया कि ग्राम सिरौदखुर्द के कोटवार गुहलेद राम के कोटवारी सेवाभूमि पर दूसरे ने कब्जा कर रखा था। जिसको लेकर कोटवार ने तहसील कार्यालय में सीमांकन के लिए आवेदन किया था। संबंधित व्यक्ति सेवाभूमि के कब्जे की छोड़ने से मना कर रहा था। साल 2023 से लगातार तहसील में पेशी चलने के बाद तहसीलदार कुकरेल प्रेमुलाल साहू के आदेश पर राजस्व निरीक्षक संजय कुमार सोनी, पटवारी कुशल कुंजाम ने सोमवार को ग्राम सिरौदखुर्द पहुंचकर कोटवारी सेवाभूमि का सीमांकन किया। जिस पर संबंधित कब्जा करने वाले व्यक्ति ने कब्जा छोड़ने पर सहमति जताई।

कोटवार गुहलेद राम को कोटवारी सेवाभूमि पर कब्जा दिलाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी केरेगांव टुमनलाल डड़सेना, ग्राम पटेल प्यारेलाल, कोटवार भुनेश्वर दास, सुदर्शन, योगीराम, सोहन यादव, प्रवीण कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर