पेट्रोल लाकर जला दो — कसबा कांड पर वीडियो जारी कर कोलकाता पुलिस ने किया ‘हल्के बलप्रयोग’ का बचाव

कोलकाता, 10 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के कसबा इलाके में पुलिस और नौकरी से वंचित उम्मीदवारों के बीच हुई झड़प के बाद कोलकाता पुलिस ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर कुछ वीडियो साझा किए। इन वीडियो के जरिए पुलिस ने ‘हल्के बलप्रयोग’ के पीछे के कारणों को स्पष्ट किया है।

पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक प्रदर्शनकारी को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है — पेट्रोल लाओ, जला देंगे!

हालांकि, हिन्दुस्थान समाचार ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है।

बुधवार को राज्यभर में डीआई (डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर) कार्यालयों के घेराव का आह्वान किया गया था। इसी क्रम में कई लोग कोलकाता के कसबा स्थित डीआई कार्यालय के बाहर भी जुटे थे। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि वे स्कूल इंस्पेक्टर से मिलकर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपें। लेकिन जब पता चला कि स्कूल इंस्पेक्टर कार्यालय में मौजूद नहीं हैं, तो माहौल तनावपूर्ण हो गया।

आरोप है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने डीआई कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोकने और समझाने का प्रयास किया, लेकिन बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और हाथापाई में बदल गई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बलप्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ अत्यधिक बर्बरता बरती। कुछ का कहना है कि उन्हें जमीन पर गिराकर पेट और सीने पर लात मारी गई। कुछ को घसीटकर बाहर निकाला गया। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं।

कोलकाता पुलिस ने वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया है कि प्रदर्शनकारियों ने बिना किसी उकसावे के पुलिस पर हमला किया था। हालात काबू में लाने के लिए मजबूरन उन्हें हल्का बलप्रयोग करना पड़ा।

पुलिस का कहना है कि कुछ प्रदर्शनकारी हालात को और उग्र बनाने की कोशिश कर रहे थे, जिनमें से एक को पेट्रोल लाकर आग लगाने की धमकी देते हुए वीडियो में दिखाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर