पंचकूला में लगेगी पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजन लाल की छठी प्रतिमा : कुलदीप बिश्नोई

मुख्यमंत्री नायब सैनी 3 जून को पुण्यतिथि पर करेंगे प्रतिमा का अनावरण

भव्य बिश्नोई ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी आदमपुर से जुड़ी अहम मांगे

हिसार, 9 मई (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ‘बिश्नोई रत्न’ चौ. भजन लाल की तीन

जून को पुण्यतिथि के अवसर पर पंचकूला बिश्नोई मंदिर में उनकी छठी प्रतिमा का अनावरण

होगा। नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने इस कार्यक्रम

में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को

निमंत्रण दिया।

कुलदीप बिश्नोई ने शुक्रवार काे बताया कि वे मुख्यमंत्री के आभारी हैं कि पंचकूला में 3

जून को उनकी पुण्यतिथि पर लगने वाली प्रतिमा अनावरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप

में पहुंचने के लिए हमारा अनुरोध स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व आदमपुर,

राजस्थान के मुक्ति धाम मुकाम, जांभा, बिश्नोई मंदिर हिसार तथा गुरूग्राम स्मृति सदन

में चौ. भजनलाल की पांच प्रतिमाएं लगाई जा चुकी हैं। पंचकूला बिश्नोई मंदिर में उनकी

छठी प्रतिमा लगाई जाएगी।

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों

और विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। हरियाणा के हर वर्ग के कल्याण के लिए मुख्यमत्री

की सोच और उनके काम करने की कार्यशैली बेहतरीन है। आदमपुर हलके से जुड़े हर छोटे से

लेकर बड़े कार्यों के निपटान और आदमपुर वासियों की मांगों के प्रति भव्य बिश्नोई ने

जिस तरह से मुख्यमंत्री के समक्ष पूरी तन्मयता और गंभीरता से बातें रखीं।

हरियाणा भवन में ही मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के

प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने बताया कि आदमपुर के लम्बित विकास कार्य जैसे पक्के

खाल, ढाणियों में बिजली, खेत खलिहान (खेतों के मार्ग), आदमपुर एथलेटिक स्टेडियम, बीड

हिसार को मालिकाना हक उचित दाम पर देना एवं वेगी व एचआरडीएफ के तहत स्वीकृत कार्यों

को तुरंत प्रभाव से पूरा करने का अनुरोध किया। साथ ही नए कामों की सूची देकर उन्हें

भी मंज़ूर करने के लिए उनसे आग्रह किया। भव्य ने कहा कि हरियाणा की उन्नति के लिए उनके

ईमानदार, निस्वार्थ व अथक प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर