कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में सुनी समस्याएं,मंडी में गेहूं व सरसों के उठान का लिया जायजा

आदमपुुर में गेहूं खरीद का जायजा लेते कुलदीप बिश्नोई।

आदमपुर के लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी : कुलदीप बिश्नोई

क्षेत्रवासियों को दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का निमंत्रण

हिसार, 10 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई

ने कहा है कि आदमपुर क्षेत्र के नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

आदमपुर में विकास कार्य चल रहे हैं जिसके चलते लोगों को कुछ परेशानियां जरूर हो रही

हैं लेकिन काम ऐसा हो जाएगा कि आप लोगों को आने वाली पीढ़ी को भी इसका फायदा मिलेगा।

विकास कार्यों के चलते लोगों को हो रही समस्याओं बारे अधिकारियों एवं ठेकेदारों से

बातचीत की जाएगी और उन्हें लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा जाएगा

ताकि बरसात से पहले काम पूरा सके।

कुलदीप बिश्नोई गुरुवार को आदमपुर में अपने आवास पर क्षेत्रवासियों की समस्याएं

सुनकर अधिकारियों को उनके निपटान बारे बातचीत कर रहे थे। इसके पश्चात उन्होंने मंडी

में गेहूं व सरसों के उठान का जायजा लिया और किसानों को आ रही समस्याओं के बारे में

जाना। उन्होंने आढ़तियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर विधायक रणधीर

पनिहार भी उनके साथ थे। आदमपुर पहुंचने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व हलकावासियों

ने उन्हें दादा बनने पर बधाई दी। कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर हलके के नागरिकों को प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी की 14 अप्रैल की रैली के लिए निमंत्रण दिया और हलके के लोगों से अधिक

से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि हिसार की यह रैली ऐतिहासिक

होगी। हवाई अड्डे के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी

और समय की बचत भी होगी। आदमपुर हलके से भी हजारों कार्यकर्ता व लोग बड़ी संख्या में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए हिसार पहुंचेंगे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि चौ. भजनलाल का सपना था कि हिसार में एक बड़ा एयरपोर्ट

बने। पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने हिसार एयरपोर्ट की दिशा में ऐतिहासिक काम

किए हैं और अब यहां से हवाई उड़ानें शुरू होना पूरे हिसार क्षेत्र के लिए गर्व की बात

है। इससे पूर्व कुलदीप बिश्नोई विधायक रणधीर पनिहार की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त

करने पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर