भाजपा सरकार के समय में अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू हुई : कुलदीप बिश्नोई

हलके के अनेक गांवों का कुलदीप व भव्य ने किया दौरा

हिसार, 16 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन कमेटी के संयोजक कुलदीप बिश्नोई एवं विधायक भव्य बिश्नोई ने हलके के एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने जनसभाएं करते हुए वोटों की अपील की और कहा कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद विकास की गति को और तेज किया जाएगा।

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि नायब सैनी के नेतृत्व में बहुत ही कम समय में अनेक जनकल्याणीकारी योजनाएं शुरू हुई है, जिससे हर वर्ग में उत्साह का संचार है।

आज राज्य के हर वर्ग और हर क्षेत्र में प्रदेश सरकार के प्रति जबरदस्त उत्साह है। केन्द्र की तरह हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। कांगेे्रस के 10 वर्षों के भ्रष्ट एवं भू माफिया के शासनकाल को प्रदेश की जनता भूली नहीं है। उन्होंने कहा कि आदमपुर और भजनलाल परिवार एक दूसरे के पूरक हैं। लगभग 56 सालों के आपसी विश्वास और विकास की कढ़ी को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर से हलके की जनता इतिहास रचेगी।

भव्य बिश्नोई ने कहा कि पिछले 1.5 वर्ष में उन्होंने भरसक प्रयास किया है कि आदमपुर से जुड़ी हर समस्या का निदान कर सकूं। पहले दिन से उन्होंने आदमपुर से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए अपनी ओर से कार्य शुरू कर दिए थे। आज हलके के हर गांव में विकास कार्य प्रगति पर हैं। सीवरेज लाईन, पेयजल पाईप लाईन, गली निर्माण, वाटर वक्र्स निर्माण, बिजली घर निर्माण, चौपालों के निर्माण के कार्य प्रगति पर हैं, जिनमें से ज्यादातर कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं। जो कार्य रह गए हैं उनको भी वे प्राथमिकता के आधार पर दूर करवाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर