राज्य स्तरीय मैराथन टीम का कुलपति ने किया उत्साहवर्धन

भागलपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। राज्य सरकार की एड्स कंट्रोल सोसायटी के द्वारा भागलपुर जिला को 22 जुलाई को रेड रन करने के लिए निर्देशित किया गया था।

यह प्रतियोगिता पुरुष और महिला श्रेणी के लिए अलग-अलग आयोजित किया गया था। जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम पांच स्थान भोला कुमार बीएन कॉलेज, दरोगा कुमार बी एल एस कॉलेज नवगछिया, ऋषि कुमार टी एएन बी कॉलेज, रामू कुमार मारवाड़ी कॉलेज, और मनु कुमार जेपी कॉलेज जबकि महिला वर्ग में पांच प्रथम स्थान अंगुरी कुमारी मारवाडी कॉलेज, देवयानी कुमारी टीएनबी कॉलेज, नेहा कुमारी एसएम कालेज, ज्योति कुमारी एसएससवी कालेज, दिव्या भारती मदन अहिल्या कॉलेज का चयन किया गया था। इन्हें अब राज्य स्तर के लिए आईआईटी पटना 23 अगस्त को भेजा जाएगा।

बुधवार को राज्यस्तरीय टीम को कुलपति ने राज्य सरकार से प्राप्त 7 प्रतियोगि और जीवन उपयोगी पुस्तकों का सेट सौंपा और उन्हें राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद एनएसएस समन्वयक सह रेड रिबन क्लब के विश्विद्यालय नोडल डॉ राहुल कुमार को टीम को सुविधा और प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर कुलपति आवास पर वित्तपरामर्शी दिलीप कुमार, कुलानुशासक प्रो अर्चना साह, कुलसचिव प्रो विकास चंद्र, परीक्षा नियंत्रक प्रो आनंद झा, वित्त पदाधिकारी ब्रज किशोर प्रसाद, विकास पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह श्रीमंत मुखोपाध्याय, पुष्पराज आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर