अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बरती जाएगी विशेष सतर्कता : आईजी
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

हल्द्वानी, 20 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं परिक्षेत्र की नवनियुक्त आईजी रिधिम अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद आज हल्द्वानी कैंप कार्यालय में पहली बार मीडिया से संवाद किया। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए कहा कि कुमाऊं मंडल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, खासकर नेपाल और चीन से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
आईजी रिधिम अग्रवाल ने कहा कि कुमाऊं मंडल की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए नशे के कारोबार की रोकथाम समेत सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध घुसपैठ, तस्करी, और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सीमा सुरक्षा को लेकर एक ठोस रणनीति बनाई जा रही है, जिसमें आधुनिक तकनीक और स्थानीय खुफिया नेटवर्क का सहारा लिया जाएगा। हमारी कोशिश है कि हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करे और अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए।
आईजी रिधिम अग्रवाल ने महिला सुरक्षा को लेकर भी सख्त रुख अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना मेरी प्राथमिकताओं में से एक होगा। साथ ही, बढ़ते नशे के खतरे पर भी चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने युवाओं को नशे से बचाने और जागरूक करने के लिए सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर काम करने की बात कही,मंडल में आपदा प्रबंधन को लेकर हर संभव कार्य किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता