कुमाऊं विवि के छात्रसंघ चुनाव 27 को, हस्तनिर्मित प्रचार सामग्री का ही उपयोग हो सकेगा
- Admin Admin
- Sep 18, 2025
नैनीताल, 18 सितंबर (हि.स.)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से सम्बद्ध परिसरों एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की तिथि हालांकि पहले ही 27 सितंबर के लिये तय हो गयी थी, लेकिन गुरुवार को इस हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से परिसरों व महाविद्यालयों के लिये पत्र जारी कर ऑपचारिक घोषणा कर दी है। अधिसूचना में चुनाव प्रचार के लिये खर्च की अधिकतम सीमा भी तय कर दी गयी है।
पत्र के अनुसार चुनाव प्रचार लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुरूप पारदर्शिता और मितव्ययिता के साथ सम्पन्न होंगे। चुनाव प्रचार सामग्री जैसे पोस्टर, बैनर और पैम्पलेट हस्तनिर्मित होंगे। 10 हजार से कम छात्र संख्या वाले परिसरों और महाविद्यालयों में प्रत्याशी अधिकतम 25 हजार रुपये तथा 10 हजार से अधिक छात्र संख्या वाले संस्थानों में अधिकतम 50 हजार रुपये चुनाव प्रचार पर व्यय कर सकेंगे।
यह है चुनाव कार्यक्रम
पत्र से घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितम्बर को चुनाव अधिसूचना जारी होगी। 23 सितम्बर को नामांकन पत्रों की बिक्री, 24 सितम्बर को नामांकन पत्र जमा करने और 25 सितम्बर को उनकी जाँच तथा नाम वापसी होगी। 26 सितम्बर को छात्रों की आम सभा आयोजित होगी। मतदान 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा, जिसके उपरांत मतगणना, परिणाम घोषणा और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा।
डीएसबी परिसर में आयोजित हुई सुरक्षा संबंधी बैठक
नैनीताल। डीएसबी परिसर नैनीताल में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस एवं परिसर प्रशासन और विद्यार्थियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने विद्यार्थियों से कहा कि वे चुनाव में पूरी ऊर्जा, जोश और उत्साह से प्रतिभाग करें, किंतु लिंगदोह समिति के नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा पुलिस का पूरा सहयोग रहेगा, किंतु नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने परिसर में गंदगी न फैलाने और चुनाव अवधि में पहचान पत्र साथ लाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू यानी अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने विद्यार्थियों को लिंगदोह समिति के नियमों की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक का संचालन डॉ. ललित तिवारी ने किया। बैठक में मल्लीताल के थाना प्रभारी हेम चंद्र पंत, तल्लीताल के थाना प्रभारी मनोज नयाल, डॉ. आरसी जोशी, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. नीलू, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. रितेश साह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निधि वर्मा समेत छात्रसंघ प्रत्याशी और अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



