कुमारस्वामी ने ‘भारत स्टील’ के आधिकारिक लोगो का अनावरण किया
- Admin Admin
- Aug 13, 2025

नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स)। केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को विज्ञान भवन में अगले साल अप्रैल में होने वाले प्रमुख 'भारत स्टील' सम्मेलन के आधिकारिक लोगो का अनावरण किया। इसके साथ ही उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत के इस्पात उद्योग को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इस आयोजन की ब्रोशर और वेबसाइट का भी उद्घाटन किया।
इस्पात मंत्रालय के मुताबिक इस्पात मंत्रालय का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी 'भारत स्टील' 16-17 अप्रैल, 2026 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में किया जाएगा। भारत में अब तक आयोजित सबसे बड़े इस्पात आयोजन के रूप में परिकल्पित यह भारत की इस्पात निर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित करने, हरित बदलावों को प्रोत्साहित करने और वैश्विक निवेश आकर्षित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।
यह कार्यक्रम वैश्विक उद्योग जगत के दिग्गजों, नीति निर्माताओं, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं और निवेशकों को भारत की क्षमताओं को दर्शाने, हरित और टिकाऊ इस्पात के निर्माण को बढ़ावा देने और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अवसरों की खोज करने के लिए एक साथ लाएगा। मंत्रालय के मुताबिक इस शुभारंभ समारोह में इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक और इस्पात मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस आयोजन में विषयगत सत्र, क्षेत्रीय गोलमेज सम्मेलन, राज्य एवं राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन, सीईओ सम्मेलन, प्रौद्योगिकी प्रदर्शनियाँ, क्रेता-विक्रेता बैठकें और प्राथमिक एवं द्वितीयक इस्पात क्षेत्रों की व्यापक भागीदारी शामिल होगी। भारत और उसके बाहर सबसे बड़ी इस्पात प्रदर्शनी बनने के अपने दृष्टिकोण के साथ, भारत स्टील का लक्ष्य भारत को वैश्विक इस्पात उद्योग में नवाचार, सहयोग और निवेश का केंद्र बनाना है। भागीदारी और अन्य विवरण https://bharat.steel.gov.in पर उपलब्ध हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



