कुमाऊं विश्वविद्यालय ने घोषित किया परिणाम

नैनीताल, 16 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं विवि ने शुक्रवार को परीक्षा सत्र 2023-24 में पंजीकृत मास्टर ऑफ फार्मेसी-फार्मास्युटिक्स, फार्मास्युटिकल कैमिस्ट्री, फार्माकोग्नॉजी व फार्माकोलॉजी के चौथे और एमएफए के दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने यह जानकारी दी।

उन्हाेंने बताया कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और विद्यार्थी अपनी एबीसी आईडी के माध्यम से परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।उन्हाेंन बताया कि जिन विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा आवेदन शुल्क विवि को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है, उनका परीक्षाफल रोका गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान

   

सम्बंधित खबर