नैनीताल, 18 मई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय की पेंचक सिलाट पुरुष टीम ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत एवं कास्य पदक अपने नाम किए हैं। 14 से 16 अप्रैल 2025 तक बेंगलुरु नॉर्थ विश्वविद्यालय, कर्नाटक में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से 50-55 किलोग्राम भार वर्ग में रोहित ने रजत पदक तथा 60-65 किलोग्राम भार वर्ग में अंकित सिंह ने कांस्य पदक अर्जित किया।
क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के 30 विश्वविद्यालयों की महिला एवं पुरुष टीमों ने प्रतिभाग किया। टीम के मैनेजर हितेंद्र मेहता रहे। कुमाऊं विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. दीवान एस रावत, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंदरवाल, वित्त नियंत्रक अनिता आर्य, डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. संजय पंत, डॉ. संतोष कुमार, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. महेंद्र राणा, प्रो. राजेश ऊभान, डॉ. राजेश कुमार सहित समस्त विश्वविद्यालय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। कुलपति प्रो. दीवान रावत ने कहा कि खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय में सम्मानित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



