ठेंगाल कछारी स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य बने कुमुद चंद्र कछारी
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
जोरहाट (असम), 02 जनवरी (हि.स.)। ठेंगाल कछारी स्वायत्त परिषद में कुमुद चंद्र कछारी ने गुरुवार को मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) और प्रताप कछारी ने अध्यक्ष के रूप में शपथ ली।
तिताबर स्थित ठेंगाल कछारी स्वायत्त परिषद के सांस्कृतिक संग्रहालय सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में जोरहाट के उपायुक्त जय शिवन ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर परिषद के सभी सदस्य और सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।
पूर्व सीईएम प्रताप कछारी को कार्यकाल पूरा होने से पहले ही परिषद के सदस्यों के विरोध के कारण पद छोड़ना पड़ा था। आज दूसरी बार कुमुद चंद्र कछारी ने मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश