अमित शाह के बंगाल दौरे पर तृणमूल ने साधा निशाना, बताया राजनीतिक पर्यटक

कोलकाता, 27 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे पर तंज करते हुए तृणमूल नेता कुणाल घोष ने उन्हें राजनीतिक पर्यटक बताया। खास कर बांग्लादेश से होने वाले घुसपैठ को लेकर अमित शाह के बयान पर कुणाल ने आपत्ति जताई।

घोष ने कहा कि सीमा पर घुसपैठ की समस्या का मतलब बीएसएफ की विफलता है। उन्होंने कहा कि अमित शाह बंगाल की यात्रा कर सकते हैं लेकिन बंगाल में हुए चुनावों में उनका कोई प्रभाव नहीं रहा है। बंगाल की जनता के आशीर्वाद से इस राज्य में तृणमूल कांग्रेस सत्ता में है।

उन्होंने कहा कि अमित शाह बंगाल में एक राजनीतिक पर्यटक हैं, बंगाल की राजनीति में उनकी भूमिका कोई प्रभाव नहीं डाल सकेगी।

पूर्व तृणमूल सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्रालय पर घुसपैठ के मुद्दे पर विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ एक समस्या है। सीमा की सुरक्षा अमित शाह के मंत्रालय के तहत बीएसएफ करती है। यह कोलकाता पुलिस या राज्य पुलिस का कार्यक्षेत्रीं नहीं है। जब अमित शाह अपने शब्दों में घुसपैठ को एक समस्या बताते हैं तो यह माना जाना चाहिए कि वह केंद्रीय गृह मंत्रालय और सीमा सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय बलों की विफलता के बारे में बात कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर