कुणाल घोष ने की माकपा नेता के पोस्ट को सोशल मीडिया से हटाने की मांग

कोलकाता, 26 अक्टूबर (हि.स.)।“90 मिली तूफ़ान आया है! कुछ समझ नहीं आ रहा!'' सोशल मीडिया पर कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम की एक व्यंग्यात्मक तस्वीर के साथ उक्त कैप्शन माकपा नेता मीनाक्षी मुखर्जी के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है।

पोस्ट की गई उक्त तस्वीर को लेकर तृणमूल नेता कुणाल घोष ने शनिवार को एक्स हैंडल पर लिखा, मीनाक्षी जी। तृणमूल नेता फिरहाद हकीम माकपा के राजनीतिक दुश्मन हो सकते हैं लेकिन उनकी छवि को विकृत करते हुए दाढ़ी, बोतलें, मुस्लिम समाज, मस्जिदों की तस्वीरें सामने लाकर अपमान और कुरूपता का यह प्रतिबिम्ब निंदनीय है।

घोष ने कहा है कि इस पोस्ट को तुरंत हटाना चाहिए और इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। ऐसी विकृतियां तभी आती हैं जब आप राजनीति में सफल नहीं होते। इस तरह से किसी धर्म का अपमान करना सरासर गलत है। हालांकि, माकपा की ऐसी मानसिकता सामान्य है।

हालांकि दूसरी तरफ आरोप लगाए गए हैं कि सोशल मीडिया पर मीनाक्षी मुखर्जी के नाम से बना अकाउंट फर्जी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर