कुंड पुल की दरारें हुईं चौड़ी

गुप्तकाशी, 13 अगस्त (हि.स.)। मंदाकिनी नदी के लगातार कटाव से कुंड पुल का एक साइड का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे पुल के एक भाग में चौड़ी दरारें आ गई हैं। यह दरारें दिन प्रतिदिन चाैड़ी होती जा रही हैं। सुरक्षा के मध्य नजर कुंड पुल पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

दरअसल, पहाड़ी क्षेत्रों में कई दिनों से बरसात होने के कारण जगह जगह मार्ग टूट रहे हैं। तीन सप्ताह पूर्व कुंड पुल के एक साइड का आधार स्तंभ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ था, जिस कारण लोगों की सुरक्षा के मध्य नजर पुलिस ने चार पहिया वाहनों के लिए मार्ग अवरुद्ध कर दिया था, लेकिन दो पहिया वाहन और राहगीर आवाजाही कर रहे थे, लेकिन विगत दो दिन पूर्व पिलर अपने मूल स्थान से थोड़ा खिसक गए हैं, ऐसे में अब पुल और पैराफिट पर चौड़ी दरार पड़ गई है, जो समय के साथ-साथ अधिक चौड़ी होती जा रही है। विभाग कई ट्रक मलबा और बोल्डर नदी में डाल कर पानी के बहाव को डाइवर्ट करने की कोशिश की जा रही है, ताकि शीघ्र आधार स्तंभ पर मरम्मत का कार्य किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन / सुनील सक्सेना

   

सम्बंधित खबर