कूटा व सूता ने मिलकर किया उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ का गठन

-प्रो. तिवारी अध्यक्ष व प्रो. शर्मा संयोजक नियुक्त, उच्च शिक्षा के शिक्षकों की समस्याओं पर साथ मिलकर लड़ेंगे

नैनीताल, 29 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा और श्रीदेव सुमन शिक्षक संघ-सूता दोनों संगठनों ने मिलकर उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ-यूयूटीए का गठन किया है। दोंनों संगठनों की बैठक में में सूता के प्रो. नवीन शर्मा को प्रदेश संयोजक और कूटा के प्रो.ललित तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

प्रो.कल्पना पंत डॉ. उमंग सैनी को प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रो.वीएन गुप्ता और डॉ. विजय कुमार को प्रदेश महासचिव, प्रो.हेमंत परमार, प्रो.अंजनी दुबे, डॉ. संतोष कुमार और डॉ. शिवांगी चन्याल को संयुक्त सचिव तथा डॉ. दीपाक्षी जोशी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

बैठक में उच्च शिक्षा के शिक्षकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए उच्च न्यायालय उत्तराखंड के निर्णय के अनुसार दस वर्ष की सेवा पूरी कर चुके संविदा प्राध्यापकों और कर्मचारियों को नियमित करने, संविदा शिक्षकों का वेतन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों के अनुसार 57700 निर्धारित करने की मांग की गई। इसके अलावा शिक्षकों के स्वास्थ्य के लिए गोल्डन कार्ड शीघ्र बनवाने, ग्रुप इंश्योरेंस का शासनादेश लागू कर उसकी सीमा बढ़ाने और प्रोफेसरों को केंद्रीय विश्वविद्यालय की तरह लेवल-15 प्रदान करने की मांग की गई।

बैठक में कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी व श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो.नवीन शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर