रायपुर : मोबाइल चोरी कर यू.पी.आई. के जरिए लाखों रुपये की आनलाइन चोरी, आरोप‍ित गिरफ्तार

आरोप‍ित आयुष डागा पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में रह चुका है जेल निरूद्ध

रायपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। मोबाइल चोरी कर यू.पी.आई. के माध्यम से आनलाइन लाखों रुपये निकालने वाले शातिर आरोप‍ित को आजाद चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर ल‍िया है। आरोप‍ित की पहचान हीरापुर, कबीर नगर निवासी आयुष डागा (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पूर्व में भी चोरी के लगभग एक दर्जन मामलों में रायपुर सहित अन्य राज्यों से जेल जा चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आजाद चौक निवासी एक महिला ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 जनवरी की सुबह वह ट्रेन से रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और घर जाने के लिए ऑटो में सवार हुई। घर पहुंचने पर जब उसने अपने बैग की साइड जेब चेक की तो उसका मोबाइल फोन गायब था। महिला ने तत्काल अपना सिम बंद कराकर दोबारा चालू कराया, तभी उसके मोबाइल पर बैंक खाते से 5,000 रुपये निकासी का संदेश आया।

बैंक स्टेटमेंट जांचने पर सामने आया कि अज्ञात आरोप‍ित ने 13 से 16 जनवरी 2026 के बीच यूपीआई के माध्यम से अलग-अलग किश्तों में कुल 2,26,562 रुपये निकाल लिए थे। इस मामले में थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 16/26, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पीड़िता से विस्तृत पूछताछ के साथ-साथ उसके आने-जाने के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इसके अलावा ऑटो चालक और यू.पी.आई. ट्रांजेक्शन की तकनीकी जांच की गई, जिसके आधार पर आरोप‍ित की पहचान आयुष डागा के रूप में की गई। पुलिस ने आरोप‍ित को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोबाइल चोरी कर यू.पी.आई. के जरिए रकम निकालने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोप‍ित के कब्जे से पुलिस ने चोरी की रकम में से 70,000 रुपये नकद, घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन जब्त किया है। आरोप‍ित को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण में शामिल आरोप‍ित का एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर