एलडीए प्राधिकरण दिवस में सात प्रकरण निस्तारित

लखनऊ, 17 अप्रैल (हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की उपस्थिति में तीसरे गुरुवार को आज प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार एवं अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं की सुनवाई एवं निस्तारण किया।

प्राधिकरण दिवस पर जनसुनवाई के दौरान कुल 26 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें अधिकारियों ने सात प्रकरणों का मौके पर निस्तारित किया। शेष प्रकरणों के लिए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने समय सीमा निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया। प्राधिकरण दिवस पर पारदर्शिता पूर्ण कार्यवाही को संपन्न कराई गई।

------------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर