“सामान्य संपत्ति संसाधन और सतत ग्रामीण आजीविका“ नामक पुस्तक का विमोचन किया

जम्मू, 10 अगस्त (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में “सामान्य संपत्ति संसाधन और सतत ग्रामीण आजीविका“ नामक पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक के लेखक डॉ. जय प्रकाश वर्मा, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जम्मू और प्रोफेसर विनोद कुमार श्रीवास्तव, अर्थशास्त्र और ग्रामीण विकास विभाग, डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विष्वविद्यालय, अयोध्या, उत्तर प्रदेश हैं। उपराज्यपाल ने लेखकों को शुभकामनाएं दीं। यह पुस्तक उत्तर प्रदेश के आदिवासी गांवों में आजीविका विकास में सामान्य संपत्ति संसाधनों की भूमिका की पड़ताल करती है। नीतिगत ढांचे, सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइल और संसाधन उपयोग पैटर्न की जांच करती है।

इस अवसर पर उपकुलपति क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू प्रोफेसर बचन लाल, उपकुलपति माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विष्वविद्यालय भोपाल, मध्य प्रदेश प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश, भारतीय जन संचार संस्थान जम्मू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. दिलीप कुमार और वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र तिवारी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर