बांदीपोरा हादसे पर उपराज्यपाल ने शोक व्यक्त किया

जम्मू, 04 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। हादसे में चार जवानों का बलिदान हो गया, जबकि दो घायल हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।

उपराज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि बांदीपोरा में हुए दुखद सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवानों की मौत पर गहरा दुख हुआ है। राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए उनका बहुत आभारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर