एलजी ने पहलगाम आतंकी हमले के शिकार आदिल हुसैन की पत्नी को नौकरी का पत्र सौंपा
- Admin Admin
- Jun 14, 2025

पहलगाम, 14 जून (हि.स.) उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को पहलगाम आतंकी हमले के शिकार सैयद आदिल हुसैन की पत्नी को नौकरी का पत्र सौंपा।
एलजी ने आज आदिल के घर का दौरा किया जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 25 पर्यटकों के साथ मारा गया था। उन्होंने आदिल की पत्नी गुलनाज अख्तर को नौकरी का पत्र सौंपा ताकि शोकाकुल परिवार को सहारा दिया जा सके।
संवाददाताओं से बात करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि उन्होंने पहले ही शोकाकुल परिवार से मिलने और उन्हें सहायता प्रदान करने की योजना बना ली थी। पीड़ित परिवार के सदस्य को स्थायी नौकरी देने का उद्देश्य उनकी सहायता करना है क्योंकि उन्होंने अपना एकमात्र कमाने वाला खो दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह