इविवि : एलएलबी के मेधावी विद्यार्थी को मिलेगा प्रो. केके भट्टाचार्य पदक

-प्रो.उदय राज राय ने मेडल के लिए इविवि को प्रदान की धनराशि

प्रयागराज, 03 अगस्त (हि.स.)। प्रो. उदय राज राय ने अपने शिक्षक रहे प्रो. केके भट्टाचार्य को समर्पित करते हुए प्रतिवर्ष एलएलबी (त्रिवर्षीय) में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थी को मेडल प्रदान करने के लिए यह अनूठी पहल की है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी को अब प्रो. केके भट्टाचार्य पदक से सम्मानित किया जाएगा।

प्रत्येक वर्ष मिलने वाले पदक को प्रदान करने के लिए दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर उदय राज राय और उनके पुत्र न्यायाधीश सलिल राय (इलाहाबाद उच्च न्यायालय) ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को दो लाख रुपये दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रो. केके भट्टाचार्य ने प्रो. उदय राज राज को पढ़ाया था। अपने शिक्षक की याद में प्रो. उदय राज ने मेडल को स्पांसर करने की इच्छा जताई थी। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की स्वीकृति के बाद प्रो. उदय राज राय एवं जस्टिस सलिल राय ने विश्वविद्यालय को मेडल के लिए आवश्यक धनराशि प्रदान कर दी है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एनके शुक्ल ने प्रो. केके भट्टाचार्य पदक प्रदान करने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey

   

सम्बंधित खबर