ताइक्वांडो प्रतियोगिता का विस अध्यक्ष दैमारी ने किया उद्घाटन

बाक्सा (असम), 28 दिसंबर (हि.स.)। बाक्सा जिलांतर्गत बारमा में आयोजित बोडोलैंड ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शनिवार को असम विधानसभा के अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

असम विधानसभा अध्यक्ष दैमारी ने कहा कि असम सरकार ने खिलाड़ियों को काफी महत्व दिया है। सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करने वाले खिलाड़ियों की नियुक्ति भी की है।

गौरतलब है कि इस बार बरमा हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में 30वीं क्यूरिगो और 11वीं पूमसे बोडोलैंड ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। असम के धेमाजी, शोणितपुर सहित 12 जिलों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर